जायसवाल समाज ने मनाया पारिवारिक मिलन समारोह संवाददाता, पाकुड़. जिला मुख्यालय शहरकोल स्थित जायसवाल धर्मशाला में जायसवाल समाज द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित किया गया. उद्घाटन जिला अध्यक्ष प्रेम भगत, महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम भगत, सचिव राजेश जायसवाल और दीपमाला जायसवाल समेत वरिष्ठ सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया. भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा पर माल्यार्पण हुआ. बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए. अध्यक्ष प्रेम भगत ने 2024-25 के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि समाज हर वर्ष रामनवमी सेवा कार्य, होली मिलन, सावन महोत्सव, काशी प्रसाद जयंती और पारिवारिक मिलन जैसे आयोजन करता है. महिलाओं की सक्रिय भागीदारी पर भी जोर दिया गया. धर्मशाला का विस्तार और सज्जा समाज के सहयोग से होती है. बच्चों की शिक्षा और संस्कार को समाज की प्रगति का आधार बताया गया. सचिव राजेश जायसवाल ने 2025-26 के कार्यक्रमों की जानकारी दी और समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ाने का आह्वान किया. खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं और वंदे मातरम गायन के 150 वर्ष पूरे होने पर सामूहिक गायन किया गया. उपस्थित बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. इसके अलावा चित्रकला प्रतियोगिता भी की गयी. सम्मेलन के दौरान एक संक्षिप्त बैठक में समाज को सशक्त बनाने के लिए रणनीति तय की गयी. सम्मेलन के अंत में उपस्थित लोगों ने जमकर नाना प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाया. अंत में खेलकूद और चित्रांकन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मंच संचालन आनंद चौधरी ने किया. सम्मेलन में समाज के वरिष्ठ सदस्य राजगिरी जायसवाल,सुरेंद्र जायसवाल जितेंद्र जायसवाल, विजय जायसवाल,हरिशंकर जायसवाल,विशाल जायसवाल,संजय जयसवाल, रवि जायसवाल, जितेश चौधरी, पंकज भगत, सर्वेश जयसवाल प्रकाश भगत महिला मोर्चा की अध्यक्ष पूनम देवी पूनम जायसवाल सचिव दीपमाला जायसवाल सरोज जायसवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

