पाकुड़िया. उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौकीशाल, प्राथमिक विद्यालय, हरिश्चंद्र मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय मोगलाबांध में बुधवार को जन्मोत्सव सह तिथि भोजन का आयोजन किया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने केक काटकर बच्चों का जन्मदिन मनाया. उन्होंने बच्चों को एक लाइन में बैठाकर भोजन करवाया. बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक माह 20 तारीख को सभी विद्यालयों में कराया जाता है. मौके पर मुखिया अनिता सोरेन, प्रधानाध्यापक कालीचरण मरांडी, शिक्षक बसंत कुमार, बीपीआरओ त्रिदीप शील समेत अभिभावक थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

