बलभद्र पूजनोत्सव के मौके पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन संवाददाता, पाकुड़. ब्याहुत समाज की ओर से श्री बलभद्र पूजनोत्सव के अवसर पर शुक्रवार की शाम को सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में ब्याहुत समाज के बच्चों और बच्चियों द्वारा पेंटिंग, डांस, भाषण, क्विज प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में ब्याहुत समाज की महिलाएं, पुरुष और बच्चे-बच्चियां शामिल हुए. क्विज प्रतियोगिता के जुनियर वर्ग में कशिश भगत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आरव भगत ने द्वितीय और काव्या भगत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सीनियर वर्ग में कृष्णा भगत ने प्रथम, देव भगत ने द्वितीय और अंकिता भगत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. महिलाओं के क्विज प्रतियोगिता में प्रिया भगत ने प्रथम, नितिका भगत ने द्वितीय और निशा भगत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पेंटिंग प्रतियोगिता में सौम्या भगत ने प्रथम, ऋषभ भगत ने द्वितीय और रौनक भगत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. डांस प्रतियोगिता में जिज्ञासा भगत ने प्रथम, ऋषिका भगत ने द्वितीय और राजनंदिनी भगत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मेमोरी टेस्ट में काव्या भगत ने प्रथम, कृषा भगत ने द्वितीय और हर्ष भगत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. स्पीच प्रतियोगिता में आकांक्षा भगत ने प्रथम, आर्या भगत ने द्वितीय और करिश्मा भगत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 27 अगस्त को महिलाओं के बीच आयोजित प्रतियोगिताओं में म्युजिकल चेयर (अंडर 40) में नीतु भगत ने प्रथम, प्रीति भगत ने द्वितीय और किरण भगत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. म्युजिकल चेयर (एबव 40) में गीता देवी ने प्रथम, नीतु भगत ने द्वितीय और सीमा देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. हाउजी प्रतियोगिता में कुमुद देवी ने प्रथम, गीता देवी ने द्वितीय और बीणा देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सुई धागा प्रतियोगिता में दिव्या भगत ने प्रथम, सुनैना देवी ने द्वितीय और नितिका भगत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बास्केटबॉल प्रतियोगिता में नीतु भगत ने प्रथम, शालिनी भगत ने द्वितीय और सुधा भगत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर ब्याहुत समाज के अध्यक्ष अशोक भगत ने बताया कि इस साल भी श्री बलभद्र पूजनोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया. महिलाओं और बच्चों के लिए आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी बहुत अच्छे तरीके से आयोजन किया गया, इसके लिए समाज के सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं. कार्यक्रम के दौरान सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में जज के रूप में राजकुमार भगत, रमेश भगत और विकास भगत मौजूद थे. मंच का संचालन किशन भगत ने किया. इस मौके पर सचिव अशोक भगत, विनय भगत, गौरी शंकर भगत, कैलाश भगत, प्रदीप भगत, अंकित भगत, नारायण भगत सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

