प्रतिनिधि, महेशपुर. शहरग्राम पंचायत के सभागार में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक गुरुवार को जलसहिया रुक्मिणी देवी के द्वारा मुखिया सुजाता हेंब्रम की उपस्थिति में आयोजित की गयी. बैठक में सभी समिति सदस्यों द्वारा निम्नलिखित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. यह निर्णय लिया गया कि हर घर के बच्चों को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए भोजन करने से पहले और बाद में साबुन से हाथ, उंगलियों, नाखूनों और कलाईयों को सही तरीके से धोना आवश्यक है, जिससे बीमारियों से बचाव हो सके. इससे डायरिया, दस्त, पेट दर्द, कुपोषण, त्वचा रोग इत्यादि बीमारियों से बचाव संभव है. मौके पर मुखिया, जलसहिया के अलावा दर्जनों लोग भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

