महेशपुर. थाना क्षेत्र के महादेवनगर गांव में सरकारी पोखर के जीर्णोद्धार कार्य के दौरान 31 मार्च की रात अज्ञात बदमाशों ने पोकलेन चालक को पिस्तौल और तलवार का भाय दिखाकर बंधक बनाकर डीजल लूट लेने की घटना हुई थी. इस मामले में महेशपुर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित कोडरमा निवासी पोकलेन चालक अमर कुमार राणा ने थाने में शिकायत में बताया कि वह सरकारी पोखर के समीप पोकलेन में सो रहे थे. रात करीब एक बजे चार अज्ञात बदमाश पिस्तौल और तलवार के साथ आए और मशीन पर चढ़कर उन्हें बंधक बना लिया. बदमाशों ने धमकी दी कि अगर उसने शोर मचाया तो उसे जान से मार देंगे. इसके बाद अपराधियों ने पोकलेन का डीजल टंकी खोलकर उसमें भरा करीब 350 लीटर डीजल निकाल लिया. साथ ही उनके पास 600 लीटर अतिरिक्त डीजल दो बड़े और एक छोटे ड्रम में मौजूद था, जिसे भी पाइप के जरिए अपने ड्रम में भर लिया. चार अपराधी दो मोटरसाइकिलों से आए थे, जिनमें ड्रम बंधे हुए थे. अपराधियों ने चालक की जेब से 14600 नकद भी लूट लिए और उसे रस्सी से बांधकर मौके से फरार हो गये. किसी तरह रस्सी खोलने के बाद पीड़ित ने खांपुर गांव के लोगों को फोन कर घटना की जानकारी दी. इसी दौरान खांपुर गांव के लोगों को बाइक (डब्ल्यूबी 46डी/7940) सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली, जिसमें 200 लीटर डीजल से भरा एक ड्रम था. जांच में पता चला कि यह गाड़ी पश्चिम बंगाल, बीरभूम जिले के मुरारोई थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी सादिक शेख की है. उधर, महेशपुर पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है