हिरणपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला बंध्याकरण जारी है. बुधवार को बीडीओ टुडू दिलीप व सीओ मनोज कुमार ने बंध्याकरण कराने आयी 12 महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया. चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में बंध्याकरण किया गया. बीडीओ ने बताया कि ठंड को देखते हुए जगह जगह गरीब, वृद्ध लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है. वही कई जगहों में अलाव की भी व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

