26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच दिवसीय बैगलैस डे कैंप का हुआ समापन

स्कूली बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा सांस्कृतिक, साहित्यिक और व्यावहारिक ज्ञान से जुड़ी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया.

पाकुड़. स्थानीय विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को पांच दिवसीय बैगलैस डे कैंप का समापन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा सांस्कृतिक, साहित्यिक और व्यावहारिक ज्ञान से जुड़ी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया. बच्चों को स्थानीय बैंक, पुलिस थाना, अस्पताल, डाकघर, रेलवे यार्ड, अनाज मंडी आदि जगहों का भ्रमण कराया गया. इसी के साथ बच्चों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण की जानकारी देने के साथ ही खेल की गतिविधियां भी करायी गयी. समापन समारोह में समाजसेवी लुत्फ़ुल हक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को देखा गया. बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चे अपने अपने प्रोजेक्ट पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किए हैं. ऐसे आयोजन से बच्चों की छुपी प्रतिभा निखरती है. उन्होंने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया. बताया कि आवश्यक पड़ने पर बच्चों की हर सम्भव मदद करने को तैयार हैं. वहीं विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने बताया कि इस कैंप में आर्ट और क्राफ्ट में बच्चों के बीच ड्राइंग, पेंटिंग, मॉडलिंग, डाॅल मेकिंग और अनुपयोगी सामग्री से वस्तुओं का निर्माण करना आदि सिखाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel