26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता अभियान, छात्रों को बताए बचाव के उपाय

संत जोसेफ स्कूल और डीएवी पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य डेंगू से बचाव को लेकर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों को जागरूक करना रहा.

पाकुड़. स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर गुरुवार को सदर प्रखंड के संत जोसेफ स्कूल और डीएवी पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य डेंगू से बचाव को लेकर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों को जागरूक करना रहा. संत जोसेफ स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने किया. उन्होंने कहा कि हर वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय स्तर पर डेंगू दिवस मनाया जाता है, ताकि लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति सचेत किया जा सके. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. डीएवी पब्लिक स्कूल में डॉ अमित कुमार द्वारा डेंगू बुखार और उससे बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गयी. उन्होंने छात्रों से कहा कि डेंगू मच्छर के काटने से होता है. उन्होंने घर और आसपास साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की. इसके अलावा पूरी बांह के कपड़े पहनने, मच्छरदानी और मच्छर भगाने वाली क्रीम का उपयोग करने की बात कही. इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को पंपलेट भी बांटे गए और घरों में साफ-सफाई रखने की शपथ भी दिलायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel