रवींद्र भवन टाउन हॉल में नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह का आयोजन, बोले विधायक संवाददाता, पाकुड़. जिलास्तरीय चौकीदार नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह का आयोजन शनिवार को रवींद्र भवन टाउन हॉल में किया गया. बतौर मुख्य अतिथि महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, डीसी मनीष कुमार, एसपी निधि द्विवेदी व सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव मौजूद थे, जिन्होंने संयुक्त रूप से समारोह का शुभारंभ किया. इस अवसर पर चौकीदारों के रिक्त 247 पद पर नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया गया. साथ ही 18 सेविका एवं 09 सहायिकाओं को भी नियुक्ति-पत्र प्रदान किया गया. विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि आप सभी को काफी महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा जा रहा है. समाज को अपना सौ फीसदी सेवा देने का प्रयास करें. अपने पद के साथ न्याय करें. निचले स्तर पर प्रशासन की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करें. वहीं, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने नव चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी. उन्होंने अपील की कि सेवा, समर्पण के साथ जनता की सेवा करें. दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें. नशे में पाए जाने वाले चौकीदारों की नौकरी छीनी जा सकती है. नशे के सेवन से न सिर्फ एक इंसान को नुकसान पहुंचता है, बल्कि पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है. इसका दुष्प्रभाव समाज में देखने को मिल रहा है. उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि रोजगार-सरकारी नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है. मुख्यमंत्री के संकल्प का नतीजा है कि पाकुड़ जिले के 247 युवाओं को चौकीदार पद पर नियुक्ति किया जा रहा है. उन्होंने अपील की कि जो भी दायित्व आप सभी को आगे मिलेगा उसका कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करें. एसपी निधि द्विवेदी ने कहा कि चौकीदारों की नियुक्ति सरकार एवं जिला प्रशासन की सराहनीय पहल है. थाना के सबसे निचले स्तर पर प्रशासन/पुलिस तंत्र को स्थापित करना महत्वपूर्ण है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि सभी नवचयनित युवा पुलिस तंत्र में अपने पदों को न्यायसंगत बनायेंगे. शासन-प्रशासन के क्रियाकलापों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. मौके पर डीडीसी महेश कुमार संथालिया, आइटीडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, एसी जेम्स सुरीन, एसडीओ साइमन मरांडी, झामुमो जिलाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुमार सरकार आदि मौजूद थे. स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार जागरुकता रथ किया रवाना जिले में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाया जाना है. इसे लेकर जागरुकता रथ रवाना किया गया. अभियान का उद्देश्य हर आयु वर्ग की महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है. विधायक हेमलाल मुर्मू, विधायक स्टीफन मरांडी व डीसी-एसपी ने हरी झंडी दिखा कर जागरुकता रथ को रवाना किया. रथ सभी प्रखंडों में जाकर लोगों को 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के बारे में जागरूक करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

