पाकुड़ पॉलिटेक्निक में इंजीनियर्स डे पर नवाचारों की चमक, सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट्स को मिला सम्मान प्रतिनिधि, पाकुड़. पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में इंजीनियर्स डे के अवसर पर भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर एक विशेष प्रोजेक्ट डेमोंस्ट्रेशन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के छात्रों ने भाग लेकर अपने नवोन्मेषी प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए. आयोजन का उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा को मंच देना और उनके विचारों को “माइंड टू मार्केट” तक पहुँचाना था. प्रदर्शित प्रोजेक्ट्स में प्रथम पुरस्कार एआइ आधारित रोबोट को मिला, जिसे बीएसएच विभाग के छात्रों ने तैयार किया था. द्वितीय पुरस्कार पावर बूस्टर को मिला, जो मैकेनिकल विभाग का प्रोजेक्ट था. तृतीय पुरस्कार स्मार्ट डस्टबिन को दिया गया, जिसे बीसीए विभाग ने प्रस्तुत किया. इन प्रोजेक्ट्स ने छात्रों की रचनात्मकता, समस्या समाधान क्षमता और व्यावहारिक ज्ञान को दर्शाया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीइओ अनीता पुर्ती ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इंजीनियरिंग केवल तकनीकी नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व से भी जुड़ी होती है. उन्होंने छात्रों को नवाचार के प्रति प्रेरित किया और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया. प्राचार्य डॉ. सुषमा यादव ने उद्घाटन भाषण में छात्रों से हर परिस्थिति में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की. वरिष्ठ शिक्षाविद् अमिया रंजन बरजेना ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर सर विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सभी को उनके पदचिह्नों पर चलने और समाज कल्याण हेतु तकनीकी ज्ञान का उपयोग करने का संदेश दिया. कार्यक्रम में छात्रों की भागीदारी ने तकनीकी जागरूकता को एक नई दिशा दी. इस अवसर पर प्रशासनिक पदाधिकारी निखिल चंद्र एवं सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

