20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एआई रोबोट ने मारी बाजी, स्मार्ट डस्टबिन और पावर बूस्टर ने बटोरी सराहना

पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में इंजीनियर्स डे पर नवाचारों की प्रदर्शनी आयोजित की गई। छात्रों ने विभिन्न विभागों से अपने क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए, जिनमें AI आधारित रोबोट ने प्रथम पुरस्कार, पावर बूस्टर ने द्वितीय और स्मार्ट डस्टबिन ने तृतीय पुरस्कार जीता। मुख्य अतिथि डीइओ अनीता पुर्ती ने इंजीनियरिंग को सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़कर छात्रों को नवाचार और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया।

पाकुड़ पॉलिटेक्निक में इंजीनियर्स डे पर नवाचारों की चमक, सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट्स को मिला सम्मान प्रतिनिधि, पाकुड़. पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में इंजीनियर्स डे के अवसर पर भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर एक विशेष प्रोजेक्ट डेमोंस्ट्रेशन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के छात्रों ने भाग लेकर अपने नवोन्मेषी प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए. आयोजन का उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा को मंच देना और उनके विचारों को “माइंड टू मार्केट” तक पहुँचाना था. प्रदर्शित प्रोजेक्ट्स में प्रथम पुरस्कार एआइ आधारित रोबोट को मिला, जिसे बीएसएच विभाग के छात्रों ने तैयार किया था. द्वितीय पुरस्कार पावर बूस्टर को मिला, जो मैकेनिकल विभाग का प्रोजेक्ट था. तृतीय पुरस्कार स्मार्ट डस्टबिन को दिया गया, जिसे बीसीए विभाग ने प्रस्तुत किया. इन प्रोजेक्ट्स ने छात्रों की रचनात्मकता, समस्या समाधान क्षमता और व्यावहारिक ज्ञान को दर्शाया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीइओ अनीता पुर्ती ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इंजीनियरिंग केवल तकनीकी नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व से भी जुड़ी होती है. उन्होंने छात्रों को नवाचार के प्रति प्रेरित किया और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया. प्राचार्य डॉ. सुषमा यादव ने उद्घाटन भाषण में छात्रों से हर परिस्थिति में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की. वरिष्ठ शिक्षाविद् अमिया रंजन बरजेना ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर सर विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सभी को उनके पदचिह्नों पर चलने और समाज कल्याण हेतु तकनीकी ज्ञान का उपयोग करने का संदेश दिया. कार्यक्रम में छात्रों की भागीदारी ने तकनीकी जागरूकता को एक नई दिशा दी. इस अवसर पर प्रशासनिक पदाधिकारी निखिल चंद्र एवं सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel