पाकुड़ नगर. अमड़ापाड़ा पुलिस ने नवंबर 2024 में हुई निर्मम हत्या मामले में आरोपी समीर हेंब्रम उर्फ ताल्का को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को बांधकोईखुर्द गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गौरतलब है कि 14 नवंबर 2024 को अमड़ापाड़ा थाना कांड संख्या 68/24 दर्ज किया गया था. कथालडीह निवासी सलोनी मुर्मू की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने पूर्व में ही घटना में शामिल दो अन्य आरोपी छुटकी मरांडी एवं सीकर किस्कू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है