संवाददाता, पाकुड़. पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश पर सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में रहसपुर पंचायत में विधिक जागरुकता अभियान चलाया गया. ग्रामीणों को डालसा से मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता, नालसा की योजना जैसे डॉन, संवाद, जागृति, आशा योजना की जानकारी दी गयी. इस दौरान पैरा लीगल वॉलिंटियर्स मैनुल शेख, सायेम अली, मोकमाउल शेख उपस्थित रहे. डालसा सचिव ने बताया कि नालसा की योजनाओं का उद्देश्य लोगों को डॉन योजना के तहत नशा पीड़ितों को सहायता प्रदान करना, नशा उन्मूलन के लिए जन-जागरुकता फैलाना, कानूनी सहायता सहित पुनर्वास की सुविधा उपलब्ध कराना है. नशा करने से शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं पारिवारिक दुष्परिणामों से अवगत कराना है. जागृति योजना के तहत ग्रामीण व वंचित वर्ग तक निशुल्क विधिक सहायता पहुंचाना एवं संवाद के तहत समस्याओं को सुनकर, उन्हें सशक्त बनाने को लेकर जागरूक करना है. पैरा लीगल वॉलिंटियर्स द्वारा बाल विवाह रोकथाम, घरेलू हिंसा के खिलाफ, सड़क दुर्घटना पीड़ितों के अधिकार को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान लीगल लिटरेसी क्लब जिदातो उच्च विद्यालय में बालिका को पैरा लीगल वॉलिंटियर्स कमला राय गांगुली ने जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

