प्रतिनिधि, महेशपुर. महेशपुर प्रखंड के लेटपाड़ा से कांवरियों का एक जत्था रविवार को जंगीपुर के लिए रवाना हुआ. शिवभक्तों ने कांवर में शिव-पार्वती की मूर्ति स्थापित कर बोल बम के जयकारों के साथ यात्रा शुरू की. रवाना होने से पहले, सभी कांवरियों ने महेशपुर के श्रीश्री 1008 बूढ़ा बाबा महेश्वरनाथ शिव मंदिर में पूजा की, जिससे मंदिर परिसर बोल बम के जयघोष से गुंजायमान हो गया. यह जत्था रविवार देर रात जंगीपुर से जल भरकर पैदल ही श्रीश्री 1008 बूढ़ा बाबा महेश्वरनाथ की यात्रा करेगा. रोहित रविदास, देव दास, शंकर लेट, कुश रविदास, लव रविदास, निताई घोष, संजय लेट, संजय घोष, मानिक लेट, अपूर्वा राणा, राहुल लेट, विजन हालदार, राणा दास, तुषार रविदास, सुरोजित लेट, प्रेम सिंह, शुभो हालदार, राज भुईमाली, रितेश भगत और अन्य कई कांवरिये इस जत्थे में शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

