लोगों को जागरूक करने पर जोर
Advertisement
असमकोना जिला का पहला ओडीएफ गांव
लोगों को जागरूक करने पर जोर पाकुड़िया : उपायुक्त ए मुथु कुमार ने गुरुवार को मोंगलाबांध पंचायत के आमकोना गांव पहुंच कर गांव में बने शौचालयों का निरीक्षण किया. उपायुक्त श्री कुमार ने घर-घर जा कर शौचालय की साफ-सफाई आदि का जायजा लिया. गांव में कुछ को छोड़ कर सभी घरों में शौचालय का निर्माण […]
पाकुड़िया : उपायुक्त ए मुथु कुमार ने गुरुवार को मोंगलाबांध पंचायत के आमकोना गांव पहुंच कर गांव में बने शौचालयों का निरीक्षण किया. उपायुक्त श्री कुमार ने घर-घर जा कर शौचालय की साफ-सफाई आदि का जायजा लिया. गांव में कुछ को छोड़ कर सभी घरों में शौचालय का निर्माण करा दिया गया है. उपायुक्त ने कहा कि जिले का पहला गांव है जो खुले में शौच से मुक्त है. उन्होंने लोगों से खुले में शौच नहीं करने की अपील की. कहा कि खुले में शौच से कई प्रकार के बीमारियों की संभावना बनी रहती है. वहीं मौके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने कहा कि जानकार लोग सभी को खुले में शौच नहीं करने को लेकर जागरूक करें. उन्होंने ग्रामीणों को जल्द ही शौचालय तक पानी पहुंचाये जाने का आश्वासन दिया. मौके पर पीएचइडी के सहायक अभियंता, ग्राम ज्योति संस्था के सचिव पशुपति नाथ, जेएसपीएल के प्रवीण मिश्रा सहित अन्य ने अपने विचार रखे.
स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
उपायुक्त ए मुथु कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भरती रोगियों का हाल जाना तथा साफ-सफाई की जांच की. वहां उपस्थित डॉ गुणाधर मांझी से डायरिया के बाबत जानकारी ली तथा दवा की उपलब्धता के बारे में पूछा. उपायुक्त ने अस्पताल परिसर में बन रहे भवनों का भी निरीक्षण किया. कहा कि जल्द ही अधूरे कार्यों को पूरा करने हेतु सरकार को पत्राचार किया जायेगा. कहा कि भवन को जल्द पूरा करवाया जायेगा. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement