Advertisement
जिले में शान से फहराया गया तिरंगा
पाकुड़ : 67वां गणतंत्र दिवस जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्रों में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. गणतंत्र दिवस को लेकर जिले भर के सरकारी, गैर सरकारी, विभिन्न संस्थानों व राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी झंडोत्तोलन किया. जिसे लेकर लोगों व बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. गणतंत्र दिवस को लेकर विभिन्न विद्यालय के […]
पाकुड़ : 67वां गणतंत्र दिवस जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्रों में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. गणतंत्र दिवस को लेकर जिले भर के सरकारी, गैर सरकारी, विभिन्न संस्थानों व राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी झंडोत्तोलन किया. जिसे लेकर लोगों व बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. गणतंत्र दिवस को लेकर विभिन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई.
शहर के रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में उपायुक्त दिनेश चन्द्र मिश्र ने झंडत्तोलन किया. झंडात्तोलन से पूर्व उपायुक्त दिनेश चन्द्र मिश्र व एसपी अजय लिंडा ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान परेड ने उपस्थित पुलिस जवानों ने उपायुक्त व एसपी को सलामी दी. मुख्य समारोह स्थल में उपायुक्त श्री मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मना रहे हैं.
यह राष्ट्रीय पर्व हमारे हृदय में राष्ट्रीय एकता की भावना उत्पन्न करता है और देश के लिये बलिदान होने वाले वीरों की याद दिलाती है. उन्होंने कहा कि जनता का हर सपना तभी साकार हो सकता है जब सरकार की विकास योजना भी जन आकांक्षा को संतोष करे. इसलिये सरकार योजना बनाओ अभियान के द्वारा यह सुनिश्चित करना चाहती है की लोगों की आवश्यकताएं सरकार की योजनाओं में प्रतिबिंबित हो. जिले में पूरे जोर-शोर से यह अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु 192 शिक्षकों को नियुक्त किया जा रहा है. अनुसूचित जनजति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के 72728 निर्धन छात्र-छात्राओं को छात्रवृति प्रदान किया जा रहा है. 8890 छात्रों के साइिकल के लिये राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अब तक 1 लाख 61 हजार 431 परिवारों को राशन कार्ड वितरण किया गया है. साथ ही सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जिले में 34359 लाभुकों को प्रतिमाह पेंशन प्रदान किया जा रहा है.
टेट पास शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र : गणतंत्र दिवस पर आरजे एम स्टेडियम में टेट पास शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. जिसमें वर्ग 6 से 8 तक के शिक्षक यशवत कुमार, हेना निजाम, नुरू आलम, महेश्वरी कुमारी.
वहीं वर्ग एक से पांच तक के सफल शिक्षकों को भी नियुक्ति पत्र दिया गया. जिसमें मनोज कुमार, विजय कुमार, राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, विजय मुर्मू, पापडी मंडल, संदीप पांडे, अंजली चौरसिया, कैशर वानो, अनंत कुमार साह, नवनिता कुमारी, सत्यजित दास, हेलिना ग्रेसी दुवे, कोनिका टुडु, पष्पा किन्डो शामिल हैं.
पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार गणतंत्र दिवस पर प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सुशीला मरांडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने कचहरी भवन में झंडोत्तोलन किया.
थाना परिसर में थाना प्रभारी खद्दी कुजूर, सिदो-कान्हु चौक पर पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन तथा राजनीतिक पार्टियों, सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों, प्रखंड के सभी पंचायत भवनों में मुखिया द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. लिट्टीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख सुलेमान बास्की ने झंडोत्तोलन किया. वहीं सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों, प्रखंड के सभी पंचायत भवनों में नव निर्वाचित मुखिया ने झंडा फहराया. वहीं थाना परिसर में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने झंडा फहराया.
अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार गणतंत्र दिवस पर प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सोनामुनि हांसदा, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ चित्रा यादव, थाना परिसर में थाना प्रभारी शेलेन्द्र कुमार सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकत्सिा पदाधिकारी डॉ बी के सिंह,विधुत कार्यालय में जेई के के महतो,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय के अलावा विधायक के आवासीय कार्यालय में विधायक डॉ अनील मुर्मू ने झंडोत्तोलन किया. भाजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह एवं जेभीएम कार्यालय में विजय भगत ने झंडोत्तोलन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement