अमड़ापाड़ा : थाना क्षेत्र के आमझारी गांव से शुक्रवार को पुलिस ने चोरी के 11 मोबाइल के साथ दो को पकड़ा है. पुलिस इंस्पेक्टर अजित कुजूर ने बताया कि बीते 9 एवं 10 दिसंबर को स्थानीय बाजार के जय माता दी मोबाइल दुकान से 12 मोबाइल अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली थी. एक माह के बाद पुलिस को इस मामले में मिला बड़ी सफलता मिली.
ज्ञात हो कि मामले को लेकर थाने में अज्ञात के विरुद्ध 61/15 धारा 461,379 दर्ज किया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. छापेमारी का नेतृत्व थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, एएसआई चितरंजन कुमार एवं पुलिस बल मौजूद थे.