Advertisement
पल्सर से आये दो बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर लूटे 45 हजार रुपये
महेशपुर : महेशपुर थाना क्षेत्र के बलियाडंगाल गांव में धान के आढ़त दुकान चलाने वाले युवक से पल्सर से आये दो बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर 45 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. जानकारी के मुताबिक आढ़त दुकान में बैठे बलियाडंगाल निवासी बोलो कुमार साह ने बताया कि, दो व्यक्ति आढ़त में घुसे […]
महेशपुर : महेशपुर थाना क्षेत्र के बलियाडंगाल गांव में धान के आढ़त दुकान चलाने वाले युवक से पल्सर से आये दो बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर 45 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. जानकारी के मुताबिक आढ़त दुकान में बैठे बलियाडंगाल निवासी बोलो कुमार साह ने बताया कि, दो व्यक्ति आढ़त में घुसे तथा दरवाजा सटाकर उसके कनपट्टी पर पिस्टल रखा और गल्ले में रखे धान बिक्री के 45 हजार रुपये लूट लिये. घटना के वक्त बोलो कुमार साह के साथ उनके पिता बासुदेव साह भी थे. वहीं थाने में जिस वक्त मामले की शिकायत की जा रही थी उस वक्त संयोगवश डीएसपी नवनीत हेम्ब्रम भी मौजूद थे.
कहते हैं डीएसपी
डीएसपी श्री हेम्ब्रम ने बताया कि एक की पहचान बासकेन्द्री निवासी सद्दाम अंसारी के रूप में कर ली गयी है. जबकि वहीं दूसरे की पहचान नहीं हो पायी है. मामले में पूछताछ के साथ छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement