Advertisement
ट्रक की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत
पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इसाकपुर गांव के समीप मंगलवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार रहसपुर मध्यटोला निवासी गुलजार हुसैन की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, हुसैन व उनकी पत्नी तनजीला बीबी मंगलवार की देर शाम पाकुड़ रेलवे फाटक स्थित बाजार से सामान खरीद कर साइकिल से […]
पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इसाकपुर गांव के समीप मंगलवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार रहसपुर मध्यटोला निवासी गुलजार हुसैन की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, हुसैन व उनकी पत्नी तनजीला बीबी मंगलवार की देर शाम पाकुड़ रेलवे फाटक स्थित बाजार से सामान खरीद कर साइकिल से घर लौट रहे थे. क्रम में इसाकपुर तीन मुहानी मोड़ के समीप पीछे से ट्रक ने धक्का मार दिया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया.
उन्हें स्थानीय ग्रामीण व थाना पुलिस के सहयोग से इलाज हेतु सोनाजोड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया. मगर रास्ते में ही गुलजार की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लव कुमार के निर्देश पर थाना के एएसआइ लालमोहन खगड़िया व घनश्याम गोस्वामी सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचकर उक्त ट्रक को जब्त कर लिया. मामले को लेकर पुलिस ने मृतक के पत्नी तनजीला बीबी के बयान पर कांड संख्या 19/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
पान की दुकान से चलाता था परिवार : गुलजार शेख अपने गांव में ही पान का दुकान चलाकर किसी तरह अपने परिजनों का भरण-पोषण करते थे. जानकारी के मुताबिक, गुलजार शेख के दो लड़का व एक लड़की है. सड़क दुर्घटना मे गुलजार की मौत के बाद उसके परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है.
मृतक की पत्नी तनजीला बीबी का कहना था कि अब उनके परिवार को कौन चलाएगा. कैसे वह अपने बच्चे का परवरिश करेंगे. इधर जिला परिसर सदस्य साइमा बीबी ने प्रशासन से पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement