21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों की रक्षा करना पुलिस की जिम्मेवारी

पाकुड़ : पुलिस एसोसिएशन की बैठक नगर थाना परिसर स्थित हॉल में गुरुवार को आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक अजीत कुजूर ने की. शुरुआत में राज्य भर में शहीद हुए पुलिस अधिकारी, पदाधिकारी व जवानों की आत्मा की शांति की कामना को लेकर दो मिनट का मौन रखा गया. इसके […]

पाकुड़ : पुलिस एसोसिएशन की बैठक नगर थाना परिसर स्थित हॉल में गुरुवार को आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक अजीत कुजूर ने की. शुरुआत में राज्य भर में शहीद हुए पुलिस अधिकारी, पदाधिकारी व जवानों की आत्मा की शांति की कामना को लेकर दो मिनट का मौन रखा गया.
इसके बाद रांची में सात दिसंबर को आयोजित एसोसिएशन के महाधिवेशन व आठ दिसंबर को होने वाली केंद्रीय समिति के चुनाव को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही महाधिवेशन की सफलता को लेकर डेलिगेट का भी चयन किया गया. इसमें मेजर अनिल कुमार सिन्हा, मालपहाड़ी थाना प्रभारी विमल कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी महावीर उरांव, मुफस्सिल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक सियाराम मिश्रा, शरवर खान, शिवशंकर भगत, नंदलाल यादव आदि को शामिल किया गया.
एसोसिएशन के अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक श्री कुजूर ने कार्य करने के दौरान पुलिस को होने वाली परेशानियों को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये औैर कहा कि आम लोगों की सुरक्षा करना पुलिस की जिम्मेवारी है. बैठक में पुलिस निरीक्षक एसएस तिवारी, नगर थाना प्रभारी महेश प्रसाद, अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक लव कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें