फरक्का. सीमा सुरक्षा वाहिनी (बीएसएफ) 12वीं बटालियन के 60वें स्थापना दिवस पर शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. नारायणपुर व मालदा के 38 बीएसएफ जवानों ने संयुक्त रूप से कर्तव्य से परे सेवा के प्रति प्रतिबद्ध होकर देश के खातिर रक्तदान किया. इसमें मुख्य रूप से पहुंचे डीआइजी तरुण कुमार गौतम ने शिविर के आयोजक कमांडर प्रेम कुमार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारे जवान अपनी जान की बाजी लगाकर देश की् आन, बान और शान को ऊंचा रखते हैं. साथ ही देश के प्रति अपने फर्ज का भलीभांति निर्वहन भी करते हैं. बताया कि एक दिसंबर को 12वीं बटालियन का 60वां स्थापना दिवस है, जो देश के लिए समर्पित रहेगा, यह हमारे लिए गौरव की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है