हिरणपुर. अबुआ आवास में गुरुवार को 200 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. प्रत्येक पंचायतों में लगभग 15 अबुआ आवास में गृह प्रवेश कराया गया. बीडीओ टुडू दिलीप ने अबुआ आवास का फीता काटकर लाभुकों को गृह प्रवेश कराया. लाभुकों को शॉल देकर सम्मानित किया. साथ ही नवनिर्मित आवास के लिए उन्हें बधाई दी. लाभुकों से बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित है. लोग योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें. हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए प्रशासन तत्पर है. वहीं शुक्रवार को 50 जनमन आवास और पीएम आवास के लाभुकों को गृह प्रवेश कराया जायेगा. मौके पर मुखिया रगदा सोरेन, पंचायत सचिव नॉरेन टुडू, प्रभारी प्रखंड समन्वयक रविरंजन राज, सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

