19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़िया : झाविमो की सरकार बनी तो मनरेगा में देंगे 150 दिन का रोजगार

लिट्टीपाड़ा/पाकुड़िया : रघुवर सरकार के पांच साल के कार्यकाल में भय, भूख और बेरोजगारी बढ़ी. वहीं झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने लिट्टीपाड़ा के नावाडीह व पाकुड़िया यज्ञ मैदान में चुनावी सभा की. उन्होंने लिट्टीपाड़ा विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी रसका हेंब्रम व महेशपुर विधानसभा से प्रत्याशी शिवधन हेंब्रम के पक्ष में लोगों को संबोधित किया. कार्यक्रम […]

लिट्टीपाड़ा/पाकुड़िया : रघुवर सरकार के पांच साल के कार्यकाल में भय, भूख और बेरोजगारी बढ़ी. वहीं झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने लिट्टीपाड़ा के नावाडीह व पाकुड़िया यज्ञ मैदान में चुनावी सभा की.
उन्होंने लिट्टीपाड़ा विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी रसका हेंब्रम व महेशपुर विधानसभा से प्रत्याशी शिवधन हेंब्रम के पक्ष में लोगों को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन झाविमो जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने किया. बाबूलाल मरांडी दोनों जगह हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. चुनावी सभा में भाजपा सरकार पर जमकर हमला किये. कहा कि रघुवर सरकार ने मोमेंटो झारखंड में हाथी उड़ा कर गरीबों का 900 करोड़ रुपये उड़ा दिये.
जब मेरी सरकार थी तब गरीबों को पेंशन दी जाती थी, शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए गांव में स्कूल खोले और ग्राम सभा को अधिकार देकर गांव के ही लोगों को शिक्षक में बहाली करवायी. लेकिन रघुवर सरकार ने स्कूलों को बंद करवाया, पारा शिक्षकों पर डंडे बरसाये. क्षेत्र के विस्थापितों को उनके हक से वंचित रखा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकारी बनी तो हम रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे गरीबों को मनरेगा के तहत 100 दिन के बदले 150 दिन का रोजगार देंगे. मजदूरी भी 171 रुपये की जगह 300 रुपये करेंगे.
2020 से प्रत्येक वर्ष जेपीएससी की परीक्षा होगी और बहाली होगी. गरीबों के बच्चों के लिए तकनीकी शिक्षा का खर्च सरकार उठाएगी. उन्होंने कहा कि पाकुड़ जिला खनिज संपदाओं से भरा है. कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो यहां के रैयतों को पत्थर का लीज देंगे. पत्थर फोड़ने का मशीन सहित क्रशर भी देंगे. पाकुड़िया के यज्ञ मैदान में आयोजित सभा को भी झाविमो सुप्रीमो ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें