पाकुड़ : झारखंड के पाकुड़ जिला में अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी. अपराधियों ने पुलिस टीम पर कई राउंड गोली चलायी. इसके बाद पुलिस ने अपराधी, जो नक्सली बताये जा रहे हैं, में से एक को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. पुलिस टीम का नेतृत्व खुद एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल कर रहे थे.
पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है, वह नक्सलियों का समर्थक बताया जा रहा है. उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. उसका नाम सुनील मुर्मू बताया गया है.
पुलिस ने बताया कि सुनील ने नक्सलियों के नाम पर एकलव्य विद्यालय के संवेदक से 80 लाख रुपये की लेवी मांगी थी.
छह महीने पहले महेशपुर के डूमरघट्टी गांव निवासी कुणाल मुर्मूकी अमड़ापाड़ा में एसपी से मुठभेड़ हो गयी थी. उस समय सुनील मुर्मू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.
सुनील भी महेशपुर के डूमरघट्टी गांव का रहने वाला है. उस पर हत्या, लूट, डकैती समेत कई मामले दर्ज हैं. उसे महेशपुर थाना क्षेत्र के बाबन पोखर गांव से गिरफ्तार किया गया.
एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने मुठभेड़ और गिरफ्तारी की पुष्टि की. इस ऑपरेशन में महेशपुर के एसडीपीओ शशि प्रकाश, डीएसपी (हेड क्वार्टर) एके मोहली भी शामिल थे.