21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत में कोई भी व्यक्ति गरीबी के कारण भूखे रह रहे हों तो मुखिया तत्काल भोजन की व्यवस्था करेंगे

मुखिया के बैंक खाते में 10 हजार रुपये उपलब्ध करवायी गयी है पाकुड़ : प्रखंड स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को प्रखंड परिसर स्थित सभागार में हुई. अध्यक्षता बीडीओ रौशन कुमार साह ने की. इस बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त दिलीप कुमार झा व जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार तिवारी मौजूद थे. डीसी […]

मुखिया के बैंक खाते में 10 हजार रुपये उपलब्ध करवायी गयी है

पाकुड़ : प्रखंड स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को प्रखंड परिसर स्थित सभागार में हुई. अध्यक्षता बीडीओ रौशन कुमार साह ने की. इस बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त दिलीप कुमार झा व जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार तिवारी मौजूद थे. डीसी ने पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से सभी मुखिया के बैंक खाते में 10 हजार रुपये उपलब्ध करवायी गयी है. यह राशि झारखंड राज्य आकस्मिक आपदा खाद्यान्न कोषांग, झारखंड सरकार की ओर से भेजी गयी है. मुखिया इस राशि का उपयोग किसी गरीब को भूखों मरने से बचने के लिए करेंगे. कहा कि पंचायत में कोई भी व्यक्ति गरीबी के कारण भूखे रह रहे हों तो मुखिया तत्काल उक्त राशि से भोजन की व्यवस्था करेंगे और चावल खरीद कर देंगे.
उन्होंने कहा कि जिले में कई ऐसे राशन कार्डधारी हैं, जिसके पास रहने के लिए बंगला, गाड़ी, टेलीविजन आदि है. इसके बावजूद उक्त व्यक्ति द्वारा राशन कार्ड का लाभ लिया जा रहा है. ऐसे व्यक्ति को चिह्नित उनका नाम राशन कार्ड की सूची से हटा कर गरीबों को लाभ दिलाने का काम करें. कहा कि राशन दुकानदार की ओर से लाभुकों के बीच राशन वितरण में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरती जा रही है, तो इसकी जानकारी संबंधित पदाधिकारियों को दें. मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. राशन वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता बरते जाने पर संबंधित डीलर पर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अन्नदान महादान है. अपने आसपास कोई भी लोग भूखे नहीं सोये इस पर पंचायत प्रतिनिधि विशेष ध्यान रखें. इस कार्य में उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की है. मौके पर सीओ प्रशांत लायक, बीपीओ अजय कुमार गुप्ता, जेएसएस रामकुमार साह, प्रखंड प्रमुख डोली मालतो, उपप्रमुख मिसबाहुल आलम, पंचायत सेवक नारद मंडल, मुखिया संघ के अध्यक्ष सह शहरकोल पंचायत की मुखिया चित्रलेखा गोंड, मुखिया सुमी सोरेन, मनसारूल हक, रफीजुद्दीन शेख सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें