35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिट्टीपाड़ा : सामुदायिक उपयोग की भूमि से कब्जा हटे

दामिन-ई-कोह को सोहरिया देश घोषित करें सम्मेलन में पहुंचे थे 50 हजार से अधिक पहाड़िया समुदाय के लोग एक वर्ष में पहाड़िया जनजाति की जनसंख्या 50 फीसदी से ज्यादा घटी लिट्टीपाड़ा : लिट्टीपाड़ा प्रखंड के मांझी विजय मरांडी स्टेडियम में मंगलवार को अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास समिति के बैनर तले आयोजित 195वां दामिन दिवस […]

दामिन-ई-कोह को सोहरिया देश घोषित करें
सम्मेलन में पहुंचे थे 50 हजार से अधिक पहाड़िया समुदाय के लोग
एक वर्ष में पहाड़िया जनजाति की जनसंख्या 50 फीसदी से ज्यादा घटी
लिट्टीपाड़ा : लिट्टीपाड़ा प्रखंड के मांझी विजय मरांडी स्टेडियम में मंगलवार को अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास समिति के बैनर तले आयोजित 195वां दामिन दिवस की तैयारी धरी की धरी रह गयी.
स्वामी अग्निवेश पर पाकुड़ के होटल मुस्कान पैलेस के बाहर हुए जानलेवा हमले के कारण वे सम्मेलन में शरीक नहीं हो सके. सम्मेलन में पाकुड़, दुमका, गोड्डा व साहेबगंज जिले के 50 हजार से ज्यादा पहाडिया समाज के लोग मौजूद थे. हिल एसेंबली पहाड़िया महासभा का यह 18वां वार्षिक महाधिवेशन भी था. उक्त सम्मेलन में हिल एसेंबली के केंद्रीय महासचिव शिवचरण मलतो ने उपस्थित जन समूहों को संबोधित करते हुए 1356 वर्गमील दामिन ई कोह क्षेत्र को सोहरिया देश पहाड़िया राज घोषित करने की मांग की. उन्होंने कहा : दामिन क्षेत्र के लोकसभा व विधानसभा सीट को पहाड़ियाओं के लिए सुरक्षित किया जाये. एक वर्ष में पहाड़िया जनजाति की जनसंख्या 50 प्रतिशत से भी ज्यादा घट गयी है. सरकार की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, पहाड़िया जनजाति विलुप्त होती जा रही है. केंद्र व राज्य सरकार आदिम जनजाति पहाड़िया के कल्याणकारी योजना के लिए करोड़ों राशि खर्च करने की आंकड़ा पेश करती है, लेकिन जमीन पर ढाक के तीन पात साबित हो रहा है.
स्थापना दिवस के अवसर पर 1818 ई. में स्थापित दामिन ई कोह क्षेत्र को पहाड़िया आदिम जनजाति के लिए आरक्षित करने की घोषणा की जानी चाहिए. मालतो ने माग करते हुए कहा : झारखंड राज्य आदिम जनजाति आयोग का गठन किया जाये तथा संविधान की पांचवीं अनुसूची के आधार पर पहाड़िया को झारखंड आदिवासी परामर्शदातृ परिषद में सदस्य मनोनीत किया जाये.
पहाड़िया युवक-युवतियों को सभी जिले में चतुर्थवर्गीय पदों में सीधी नियुक्ति होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पहाड़िया आवासीय विद्यालय के रिक्त पदों पर स्नातक योग्यताधारी नौजवानों की सहायक शिक्षक पद पर सीधी नियुक्ति की जाये. लोग स्वामी के इंतजार में थे, इधर, अचानक खबर आयी कि स्वामी अग्निवेश के साथ मारपीट हुई है. उसके बाद पहाड़िया समाज के नेता शिवचरण मालतो मंच छोड़ पाकुड़ के लिए रवाना हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें