Advertisement
बलियापतरा से ट्रैक्टर किये गये जब्त
बालू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने कसा शिकंजा पाकुड़/महेशपुर : बालू माफियाओं के विरुद्ध प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बीते शनिवार को छापेमारी करने पहुंचे खनन विभाग के पदाधिकारियों को बंधक बनाये जाने के साथ जब्त ट्रैक्टर लेकर भागने की घटना के बाद रविवार को पुलिस छापेमारी को महेशपुर पहुंची. जानकारी के […]
बालू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने कसा शिकंजा
पाकुड़/महेशपुर : बालू माफियाओं के विरुद्ध प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बीते शनिवार को छापेमारी करने पहुंचे खनन विभाग के पदाधिकारियों को बंधक बनाये जाने के साथ जब्त ट्रैक्टर लेकर भागने की घटना के बाद रविवार को पुलिस छापेमारी को महेशपुर पहुंची.
जानकारी के मुताबिक महेशपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी राजकिशोर मिश्रा, हिरणपुर थाना प्रभारी अवधेश सिंह व पाकुड़िया थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर माफियाओं द्वारा लेकर फरार हुए ट्रैक्टरों में से बलियापतरा से दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. पुलिस थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा, सुंदरपुर, बलियापतरा सहित अन्य संभावित क्षेत्रों में छापेमारी की. वहीं घटना में संलिप्त लोगों की तलाश जारी है.
गौरतलब हो कि शनिवार को उपायुक्त दिलीप कुमार झा के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास व सहायक जिला खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा ने महेशपुर थाना पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के बलियापतरा के पास छापेमारी कर बलियापतरा बालू घाट से अवैध तरीके से बालू ला रहे सात ट्रैक्टर को जब्त किया था.
जिसके बाद बलियापतरा व नजदीक गांव में काफी संख्या में लोग बालू माफिया के सहयोग के लिए पहुंच गये और 45 मिनट तक पदाधिकारियों को बंधक बनाये रखा. पदाधिकारी किसी तरह सूझबूझ के साथ अपनी जान बचा कर वहां से निकले. महेशपुर थाना क्षेत्र के बांसलोई नदी के विभिन्न घाटों से खुलेआम बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध बालू उठाव के कारोबार को रोकने के लिए प्रशासन भले ही प्रयासरत है. पर बालू माफियाओं के सामने प्रशासन की एक भी नहीं चल रही है.
दुर्गापूजा से लेकर अब तक खनन विभाग की ओर से की गयी तीन बार छापेमारी में प्रशासन बालू माफियाओं के सामने बौना साबित हुआ है. प्रत्येक छापेमारी में बालू माफियाओं ने दबंगई दिखाते हुए जब्त ट्रैक्टर को लेकर फरार होने का काम किया है. कार्रवाई के नाम पर हर बार खनन विभाग व चौकीदार के लिखित शिकायत पर पुलिस थाने में महज मामला दर्ज करने का काम किया है. उपरोक्त तीनों घटना में पुलिस महज एक व्यक्ति को अब तक जेल भेजने का काम किया है.
27 सितंबर को डाला छोड़ 15 ट्रैक्टर ले भागे थे
उपायुक्त दिलीप कुमार झा के निर्देश पर 27 सितंबर की देर शाम सहायक खनन पदाधिकारी पाकुड़ सुरेश शर्मा व प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश मंडल ने संयुक्त अभियान चला कर महेशपुर थाना क्षेत्र से बालू लदे कुल 17 ट्रैक्टर को जब्त किया था. जिसमें 15 ट्रैक्टर के इंजन गायब थे. महज सड़क किनारे बालू लदे ट्रैक्टर के ट्रेलर ही मौजूद थे.
देर शाम हो जाने के कारण जब्त सभी ट्रेलरों को महेशपुर थाना प्रभारी के जिम्मा लगा दिया गया. जिसके बाद माफियाओं ने दबंगई दिखाते हुए सुरक्षा में तैनात गृहरक्षकों को धमका कर भगा दिया था और बालू लदे 9 ट्रेलर को माफिया लेकर फरार हो गये थे. उपरोक्त मामले में जिला सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा के लिखित शिकायत पर 17 ट्रैक्टर मालिक व चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था.
जबकि जबरन गृहरक्षकों को धमका कर भगाने व मौके से 9 ट्रेलर लेकर भागे जाने मामले में गृहरक्षक हाकिम हेंब्रम के फर्द बयान पर थाना कांड संख्या-127/17 के तहत पांच नामजद हाफिज उर्फ पिन्टु शेख, नईम शेख, नबीजूल शेख, जहांगीर शेख धर्मखांपाड़ा तथा अरविंद साह गढ़वाड़ी निवासी सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. जिसमें से एक नामजद हाफिज शेख उर्फ पिन्टू शेख उर्फ अबू ताहेर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
छह अक्तूबर को भी जब्त आठ ट्रैक्टर ले भागे
खनन विभाग की ओर से छह अक्तूबर की शाम जिलाखनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास व सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा के नेतृत्व में महेशपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर व रोलाग्राम में छापेमारी कर कुल 14 बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया था.
जिसमें से बालू माफियाओं ने दबंगई दिखाते हुए मौके से ही आठ ट्रैक्टर को लेकर भागने में सफल रहे थे. उपरोक्त मामले में जिला खनन पदाधिकारी उत्तम विश्वास ने थाना में आवेदन देकर थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा निवासी सिद्धिनाथ यादव, धर्मपाल यादव, सुनील यादव, पवन यादव, लालू यादव, आजव यादव, कन्हाय यादव सहित अन्य अज्ञात 43 के विरुद्ध थाना कांड संख्या 131/17 के तहत मामला दर्ज कराया है.
जिसमें जिला खनन पदाधिकारी श्री विश्वास ने कहा कि छह अक्तूबर की शाम सूचना मिलने पर थाना क्षेत्र के बाबूपुर समीप छापेमारी की गयी. जिसमें कुल 8 ट्रैक्टर को जब्त किया गया था. जब्त ट्रैक्टर की विवरणी सूची बनाने के दौरान ग्वालपाड़ा निवासी सिद्धिनाथ यादव लगभग 50 समर्थकों के साथ पहुंच कर हंगामा किया और ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement