14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी शराब दुकान पहुंच युवकों ने किया हंगामा

पुराने कर्मियों को दुकान से जाने को कहा पुलिस ने पहल कर मामला शांत कराया हिरणपुर : थाना क्षेत्र के हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य सड़क के सुंदरपुर स्थित सरकारी शराब दुकान में रविवार को कुछ युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया. चार युवक सरकारी शराब दुकान पहुंच कर सरकारी दुकान में काम कर रहे युवकों को जाने […]

पुराने कर्मियों को दुकान से जाने को कहा
पुलिस ने पहल कर मामला शांत कराया
हिरणपुर : थाना क्षेत्र के हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य सड़क के सुंदरपुर स्थित सरकारी शराब दुकान में रविवार को कुछ युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया. चार युवक सरकारी शराब दुकान पहुंच कर सरकारी दुकान में काम कर रहे युवकों को जाने के लिए कहा. युवकों ने कहा कि दुकान में हमारी बहाली हुई है.
इसके बाद युवकों ने कर्मियों के साथ गाली गलौज कर धमकी भी दी. तत्पश्चात दुकान कर्मियों ने हिरणपुर थाना को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना के एसएसआइ शिवाजी सरदार व विपिन कुमार दल-बल पहुंच कर सभी युवकों को थाने ले लायी. जानकारी के अनुसार फ्रंटलाइन बिजनेस सोलुशन प्रा.लिमिटेड कंपनी के इंचार्ज रंजन कुमार सिंह, कर्मी सपन कुमार मंडल, आनंद कुमार झा व आदेश कुमार मंडल को सरकारी शराब दुकान में नियुक्त किया गया है.
जबकि रविवार दोपहर उक्त कंपनी के गोड्डा जिला समन्वयक नवल किशोर सिंह के नेतृत्व में पोलटू कर्मकार, संतोष सिंह व उत्तम महतो शराब दुकान पहुंच कर पहले से कार्य कर रहे कर्मियों को गेट खोलकर बाहर निकलने की बात कही. वहीं गेट नहीं खोलने पर गाली-गलौज करने लगा. इसकी सूचना पाकर पुलिस टीम पहुंच कर सभी को थाना लाया गया. इसके पश्चात थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने कंपनी के डायरेक्टर प्रमोद भारद्वाज से वार्ता कर मामले की जानकारी ली. इसके पश्चात थाना प्रभारी के पहल पर मामला को शांत कर पूर्व से काम कर रहे कर्मियों को दुकान में कार्य करने की बात कही गयी. कहा कि विभाग के अधिकारी के निर्देश पर नये कर्मियों को दुकान का जिम्मेवारी दी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें