पाकुड़ : जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को हुई तेज बारिश से लोगों को भीषण गर्मी में काफी राहत मिली. सुबह से आसमान में काफी बादल छाये थे. हालांकि कुछ देर क्षेत्र में काफी तेज धूप भी रही. परंतु दोपहर लगभग ढाई बजे के बाद काफी तेज बारिश हुई. जिससे लोगों को भीषण गर्मी में राहत मिली. बारिश से किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गयी है. महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार को हुई तेज बारिश से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं जर्जर सड़कों पर जल-जमाव होने से लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. वहीं देर तक हुई बारिश से किसानों में काफी खुशी देखी गयी.
पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार पाकुड़िया प्रखंड में मंगलवार को दिनभर आसमान काले बादलों से ढंका रहा. वहीं गरज के साथ हो रही मूसलाधार बरसात से जहां किसानों में खुशी देखी गयी वहीं आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. इधर मंगलवार साप्ताहिक हाट में बरसात के कारण खरीद बिक्री खासा प्रभावित हुआ. खरीदारों की कमी के कारण किसानों द्वारा उत्पादित फसलों साग सब्जियों के खरीदार मौजूद नहीं रहने के कारण उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ा. लगातार बरसात के कारण पालतू पशुओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. समाचार प्रेषण तक आसमान बादलों से ढंका था और बूंदा बूंदी जारी थी. अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में सुबह से हो रही लगातार तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली परंतु दैनिक कार्यों के निष्पादन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लगातार बारिश के कारण लोग अपने घरों में ही रहे.