पाकुड़ : घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा व पाकुड़िया थाना क्षेत्र के दर्जनों संभावित इलाके में पुलिस ने एलआरपी अभियान चलाया है. जानकारी के मुताबिक तीन दिन व दो रात तक लगातार इन प्रखंडों में अलग-अलग टीम ने सघन अभियान चलाते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया. लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के सिंगलौम, जपानी, छोटा घघरी, बड़ा घघरी, डमरू, मुसाबिल, मागभिटा, मुड़जोड़ा व लीलातरी क्षेत्र में डीएसपी मुख्यालय नवनीत ए हेम्ब्रम के नेतृत्व में तीन दिन व दो रात सघन अभियान चलाया गया.
मौके पर मौजूद पुलिस निरीक्षक रामचंद्र राम, एएसआइ सुरेश उरांव, जैप के जवानों ने उपरोक्त पूरे क्षेत्र का सर्च करते हुए उस क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को जागरूक भी किया. साथ ही यह भी कहा कि बाहरी लोगों के आगमन या असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें. इधर अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी वीरेंद्र पांडे के नेतृत्व में एसएसबी व जिला बल की टीम ने थाना क्षेत्र के आलूबेड़ा, पचुवाड़ा, विशनपुर, डांगापाड़ा, चिरूडीह,
बंधकोई, खुर्द, टाटीटोला, खांडोकाटा व बारगो क्षेत्र में एलआरपी चलाया. जबकि पाकुड़िया क्षेत्र में पुलिस निरीक्षक एसएस तिवारी के नेतृत्व में एएसआइ गणेश यादव व अन्य टीम ने सापादाहा, गणपुरा, भोगना, तालडीह, बड़ा सिंहपुर, फूलझिंझरी व छोटा सिंहपुर में अभियान चलाया.