शहादत दिवस. जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित
Advertisement
शहीद एसपी अमरजीत व जवानों को दी श्रद्धांजलि
शहादत दिवस. जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित चौथे शहादत दिवस पर नक्सली हमले में शहीद एसपी अमरजीत बलिहार व पुलिस जवान फिर से याद आये. नम आंखों से पुलिस अधिकारियों व जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पाकुड़ : नक्सली हमले में शहीद हुए पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार व […]
चौथे शहादत दिवस पर नक्सली हमले में शहीद एसपी अमरजीत बलिहार व पुलिस जवान फिर से याद आये. नम आंखों से पुलिस अधिकारियों व जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पाकुड़ : नक्सली हमले में शहीद हुए पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार व जवानों के चौथे शहादत दिवस पर रविवार को जिला पुलिस प्रशासन की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. पुलिस लाइन परिसर में शहीद एसपी अमरजीत बलिहार व शहीद जवानों को शोक सलामी दी गयी. जिसमें मुख्य रूप से शहीद एसपी अमरजीत बलिहार की पत्नी सुमनलता टोप्पो व उपायुक्त दिलीप कुमार झा मौजूद थे. शहीद एसपी अमरजीत बलिहार की पत्नी सुमनलता टोप्पो ने कहा कि मेरे पति अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद हुए. उनके शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता.
उन्होंने कहा कि शहीदों के परिजनों को जिला प्रशासन व पाकुड़ की जनता की ओर से जो सम्मान मिल रहा है व भूलने वाला नहीं है. उससे शहीद के परिवार को काफी खुशी मिलती है. एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की ओर से शहीद एसपी व शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद शहीद एसपी व जवानों के परिजनों, अतिथियों, पुलिस के पदाधिकारियों व जवानों ने शहीदों के तसवीर पर बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
शहीद एसपी की पत्नी सुमनलता टोप्पो ने कहा: शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता
पार्क में हुआ माल्यार्पण
अतिथियों ने समाहरणालय स्थित शहीद एसपी अमरजीत बलिहार पार्क में स्थापित अमरजीत बलिहार के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर शहीद एसपी अमरजीत बलिहार की पत्नी सुमनलता टोप्पो, पुत्र अभिनाष बलिहार, पुत्री शालिनी बलिहार, अपराजित बलिहार, डीसी दिलीप कुमार झा, एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, एसडीपीओ श्रवण कुमार, मुख्यालय डीएसपी नवनीत हेंब्रम, डीएफओ रजनीश कुमार, एसडीओ जितेंद्र कुमार देव, पुलिस निरीक्षक शिवशंकर तिवारी, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी इंदूशेखर झा, पुलिस निरीक्षक सह अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी बीके पांडे सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के अलावा जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, जिप उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला उर्फ पिंकु शुक्ला, नगर परिषद उपाध्यक्ष देवेंन्दु मंडल, एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमलान कुसुम सिन्हा, समाजसेवी राजीव पांडे, अखिलेश चौबे, रतन सिंह आदि ने शहीद एसपी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement