पाकुड़िया : थाना क्षेत्र के एक गांव में मानसिक रूप से कमजोर एक आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीड़ित युवती की मां ने बुधवार को पाकुड़िया थाना में लिखित शिकायत की. पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी पुत्री 26 जून को मवेशी चराने के लिए गांव के पास तालाब की ओर गयी थी.
जहां तालाब के पास दूमगी बरमसिया निवासी राजू टुडू व दगाई हांसदा ने उसके पुत्री के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. शिकायत मिलने के साथ पाकुड़िया पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के आरोपित दूमगी बरमसिया निवासी राजू एवं दगाई को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.