लोहरदगा. प्रांतीय आर्यवीर दल व गुरुकुल शांति आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में युवा चरित्र निर्माण शिविर 20 से 26 मई तक आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से युवा भाग ले रहे हैं. लोहरदगा गुमला सिमडेगा लातेहार रांची आदि जिलों से आर्यवीर भाग लेंगे. युवा चरित्र निर्माण शिविर आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से बालकिशोर युवा को अलग करना है. आर्य समाज के संस्थापक स्वामी महर्षि दयानंद सरस्वती जी ने युवा धन को बहुत प्रधानता दी है. इस आर्य वीरदल शिविर में बच्चों को शारीरिक मानसिक और आत्मिक उन्नति के दृष्टिकोण से उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा. इस आयोजन के संचालक आचार्य शरदचंद्र आर्य, महामंत्री आचार्य गणेश शास्त्री, प्रधान व्यायाम शिक्षक आचार्य आशीष कुमार शास्त्री, व्यायाम शिक्षक भुनेश्वर आर्य, देव कुमार आर्य, योगेंद्र आर्य, कृष्ण आर्य, सूरज कुजूर, अर्जुन आर्य एवं गुरुकुल परिवार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है