सेन्हा. फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत आरोग्य आयुष्मान मंदिर प्रांगण चंदकोपा में बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया सुजीता उरांव ने की. कार्यशाला में स्वास्थ्य कर्मियों ने फाइलेरिया बीमारी के लक्षण, बचाव और उपचार की जानकारी दी. बताया गया कि इस बीमारी में हाथ-पैर या जननांगों में सूजन, बुखार और त्वचा में बदलाव जैसे लक्षण दिखते हैं. लोगों को मच्छरदानी के उपयोग, मच्छर निरोधक लोशन लगाने और सरकार द्वारा दी जाने वाली दवाएं खाने की सलाह दी गई. रात्रि रक्त पट संग्रह की प्रक्रिया और उसकी उपयोगिता पर भी जानकारी दी गयी. मौके पर सीएचओ सुशीला बाड़ा, एएनएम राजमणि लकड़ा, जानकी कुमारी, मोनू कुमार, अनुज कुमार सिन्हा, गंदुर उरांव, सहिया बिंदु कुजूर, आशा पूनम कुजूर सहित ग्रामीण उपस्थित थे. छात्रवृत्ति फंड जारी करने की मांग को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन
लोहरदगा. एनएसयूआइ छात्र संघ लोहरदगा ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार से झारखंड के लिए अन्य पिछड़ा आयोग छात्रवृत्ति का लंबित 60% केंद्रीय फंड तत्काल जारी करने की मांग की. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष मनौवर आलम ने किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार अपने 40% हिस्से का भुगतान करते आ रही है, लेकिन केंद्र द्वारा 60% फंड रोकने से गरीब और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है. ज्ञापन में कहा गया कि इससे हजारों विद्यार्थी समय पर छात्रवृत्ति से वंचित हैं. मौके पर जिला सचिव गुलाम दस्तगीर, सुहैल अंसारी, अमनदीप पांडेय, आसिफ अंसारी और आकीब अंसारी समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

