13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्माणाधीन सीएचसी सेंटर में लगे लाखों के खिड़की-दरवाजे हो रहे गायब

निर्माणाधीन सीएचसी सेंटर में लगे लाखों के खिड़की-दरवाजे हो रहे गायब

कुड़ू़ शहरी क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के पास पिछले 17 वर्षों से निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भवन में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. भवन में लगी खिड़कियां, दरवाजे, ग्रील, रेलिंग और यहां तक कि छत पर लगी सरिया तक चोर काटकर ले जा रहे हैं. सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि नगर क्षेत्र में खुलेआम हो रही इस चोरी की जानकारी प्रशासन को नहीं है. बताया जाता है कि दो सौ शैय्या वाले सीएचसी भवन के निर्माण पर अब तक लगभग चार करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, फिर भी भवन निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. भवन में ओपीडी, इनडोर वार्ड, स्टाफ क्वार्टर, एएनएम क्वार्टर, लैब सहित अन्य भवन लगभग पूर्ण हो चुके थे. निर्माण के दौरान सभी भवनों में खिड़की, दरवाजे, ग्रील और अन्य लोहे-लकड़ी के सामान लगाये गये थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक निर्माण कार्य जारी था, तब तक किसी भी प्रकार की चोरी नहीं हुई. लेकिन पिछले एक वर्ष से भवन की देखरेख नहीं होने के कारण चोर रोजाना कुछ न कुछ सामान ले जा रहे हैं. इससे न केवल सरकारी संपत्ति की बर्बादी हो रही है बल्कि भवन निर्माण के औचित्य पर भी सवाल खड़े हो गये हैं. यदि यह भवन समय पर पूरा हो जाता, तो कुड़ू वासियों को इलाज के लिए रांची या लोहरदगा नहीं जाना पड़ता. जानकारी के अनुसार, इस भवन का शिलान्यास तत्कालीन विधायक और वर्तमान सांसद सुखदेव भगत ने 2008 में किया था. इसके निर्माण के लिए तीन करोड़ 18 लाख रुपये की स्वीकृति मिली थी और दो साल में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया था. शिकायत मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू होगी : थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस गश्त लगातार जारी है, हालांकि अब तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की जायेगी और चोरों को पकड़ा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel