13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारवाड़ी समाज को एक सूत्र में बांध कर आगे बढ़ायेंगे : दीपक सर्राफ

मारवाड़ी समाज को एक सूत्र में बांध कर आगे बढ़ायेंगे : दीपक सर्राफ

लोहरदगा़ जिला मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक शिव प्रसाद राजगढ़िया की अध्यक्षता में हुई. नये सत्र 2025-27 के चुनाव में सर्वसम्मति से दीपक सर्राफ (ढब्बू) को पुनः अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर रामप्रकाश मोदी, महामंत्री पद पर शुभम शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर निशांत सर्राफ और संयुक्त मंत्री पद पर मनीष राजगढ़िया का चयन किया गया. संरक्षक शिवप्रसाद राजगढ़िया ने अध्यक्ष दीपक सर्राफ और उपाध्यक्ष रामप्रकाश मोदी को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया. वहीं, सम्मेलन के आजीवन सदस्य किशोर बंका ने महामंत्री शुभम शर्मा और कोषाध्यक्ष निशांत सर्राफ को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया तथा सभी पदाधिकारियों को शुभकामना दी. अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि लगातार तीसरी बार यह जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए गर्व की बात है. हमारा प्रयास रहेगा कि लोहरदगा जिला मारवाड़ी समाज सामाजिक कार्यों में अव्वल रहे और समाज को एक सूत्र में बांधकर आगे बढ़ाया जा सके. उन्होंने स्वीकार किया कि बीते सत्र में कुछ खामियां रह गयी थीं जिन्हें दूर किया जायेगा. संरक्षक शिवप्रसाद राजगढ़िया ने कहा कि दीपक सर्राफ हर सामाजिक कार्य में अग्रणी रहे हैं. समाज सशक्त है और हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के रांची प्रमंडलीय उपाध्यक्ष सुभाष पटवारी, प्रांतीय संयुक्त महामंत्री कौशल राजगढ़िया और संजय सर्राफ ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रांतीय कमेटी लोहरदगा में आकर निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण करायेगी और कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा करेगी. बैठक में शिवप्रसाद राजगढ़िया, दीपक सर्राफ, किशोर बंका, राम प्रकाश मोदी, अवधेश मित्तल, निशांत सर्राफ, कन्हैया राजगढ़िया, निखिल सर्राफ, संदीप पोद्दार, अमर पोद्दार, चंदन राजगढ़िया, आशीष पोद्दार, अभिषेक बंका, मयंक मोदी, शुभम शर्मा, सत्यम सर्राफ, अतुल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel