किस्को लोहरदगा. किस्को से होंदगा व होंदगा से कुजरा सड़क की हालत बद से बदतर हो गयी है. सड़क पर पैदल चलने में मुश्किल होती है. दोपहिया व चार पहिया वाहनों में भी लोगो के पसीने छूटते हैं. सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे, कीचड़ व नुकीली पत्थर लोगों के लिए परेशानी का सबब है. प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीण लाल रोबिन कुमार नाथ शाहदेव, हबीबुल अंसारी, रामवृक्ष राम, बेलाल अंसारी, प्रदीप यादव, सेराज अंसारी,अमीर हमजा, तौकीर अंसारी एवं तसौवर अंसारी ने बताया कि सड़क पर आवागमन में काफी परेशानी होती है. उक्त सड़क पर कीचड़ में कई बच्चे गिर जाते हैं. हल्की बारिश से ही सड़क पर जलजमाव हो जाता है. सड़क की मरम्मत तो दूर, गड्ढो की भराई भी करा दिया जाये, तो सड़क पर जलजमाव से लोगों को निजात मिलेगी. ग्रामीण वर्षों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है. बीते दिन वोट बहिष्कार के फैसले के बाद प्रशासन द्वारा सड़क को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया था.परंतु चुनाव बीतते ही गांव की याद अब तक न तो प्रशासन को है, न ही जनप्रतिनिधियों को. लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का यही रवैया रहा तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. लोगों ने बताया कि सड़क की दयनीय स्थिति के कारण कई गांव के किसानों को सब्जियों को बाजार तक ले जाना मुश्किल हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है