11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड स्तर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठायें ग्रामीण : फुलझरी

प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा के प्रांगण में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के निर्देशानुसार प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.

प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा के प्रांगण में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के निर्देशानुसार प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. आयोजित स्वास्थ्य मेला का उदघाटन प्रमुख फुलझरी देवी, सांसद प्रतिनिधि नन्दकिशोर शुक्ला, बीडीओ संग्राम मुर्मू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीत आनन्द के द्वारा संयुक्त रूप से किया. वहीं स्वास्थ्य मेला शिविर में मलेरिया, टीवी,सर्दी जुकाम,गर्भवती महिलाओं का एएनसी, बलगम, किशोर किशोरियों का स्वास्थ्य, कुष्ठ, आंख, कान, गला की जांच, बीपी, शुगर,सहित विभिन्न बीमारियों से संबंधित अलग अलग स्टॉल लगाया गया था. जिसे संबंधित बीमारियों के चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर दवा देते हुए बीमारियों से बचाव के लिये परामर्श दिया गया. डॉक्टर संजीत आनन्द ने स्वास्थ्य मेला के संबंध में बताते हुए कहा कि आज के समय में अनेकों तरह की बीमारियां फैली हुई है. जिसके लिये सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर चिकित्सकों द्वारा बीमारियों का इलाज कर निःशुल्क दवाइयां दी जा रही है.खास कर ग्रामीण क्षेत्र के महिला पुरुषों को इलाज के लिये कहीं भटकना न पड़े जिसके लिये स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है.साथ ही कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा में प्रत्येक दिन डॉक्टरों द्वारा बीमारी का इलाज कर दवा दी जाती है. प्रखंड विकास पदाधिकारी व सांसद प्रतिनिधि भी बीमारियों का इलाज करा कर दवा लेने के लिये अपील की गयी. वहीं प्रमुख फुलझरी देवी ने स्वास्थ्य मेला में आयें लोगों से कहा कि प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य मेला में आयें बीमारी का जांच करा कर दवा लेकर लाभ उठायें. साथ ही कहा कि सरकार का यह एक सार्थक पहल है. जो स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर बीमारियों से बचाव के लिये एक ही मंच पर बीमारी का परीक्षण करने और दवा की व्यवस्था की गयी है. स्वास्थ्य मेला में डॉक्टर राजीव कुमार,डॉ बिनोद सुरीन, डॉ अनुज रौशन मिंज के द्वारा सभी लोगों के बीमारियों का जांच कर दवा और बीमारियों से बचाव के लिये परामर्श दिया गया. मंच संचालन लखन लाल मांझी ने किया. मौके पर आलोक कुमार, कंचन कुमारी, निशांत शर्मा, महेश कुजूर, रानी देवी, सुषमा समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel