फोटो सड़क पर गिराए गए मिट्टी को समतल करते ग्रामीण किस्को. परहेपाठ पंचायत क्षेत्र के पोगड़ो बांध से नगड़ा टोली तक जाने वाली जर्जर सड़क को ग्रामीणों ने अपने आपसी सहयोग से समतल कर चलने योग्य बना दिया है. नगड़ा टोली और गोसाई टोली के ग्रामीणों ने श्रमदान कर मिट्टी और मोरम से सड़क की मरम्मत की, जिससे अब स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और किसानों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी. यह सड़क पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से मरम्मत के अभाव में जर्जर अवस्था में थी. बीच-बीच में ग्रामीणों द्वारा आपसी सहयोग से इसकी मरम्मत की जाती रही है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं हो पाया था. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और उभरे हुए पत्थरों के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. बारिश के मौसम में कीचड़ और जलजमाव से स्थिति और भी खराब हो जाती थी. इस बार ग्रामीणों ने मुखिया जतरू उरांव के सहयोग से चंदा एकत्रित कर मिट्टी और मोरम की व्यवस्था की. इसके बाद सामूहिक श्रमदान कर सड़क को समतल किया गया और गड्ढों को भरा गया. इस कार्य में नगड़ा टोली और गोसाई टोली के दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क समतल होने से अब बच्चों को स्कूल जाने में, किसानों को सब्जी बाजार तक पहुंचाने में और बुजुर्गों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. साथ ही, बारिश के मौसम में कीचड़ और फिसलन से भी राहत मिलेगी. श्रमदान करनेवाले में कैलाश उरांव, ठकरू उरांव,पंचम उरांव,रंथू उरांव, रामलखन उरांव,राजेश उरांव,मदन उरांव, संदीप उरांव,अनूप उरांव, अजेश उरांव,गुडन उरांव,विजय उरांव, रामलखन उरांव व नगड़ा टोली व गोसाई टोली के लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

