लोहरदगा़ बाजार में सब्जियों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. रोजमर्रा की जरूरत की सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं, जिससे आम लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है. एक ओर जहां त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. स्थानीय सब्जी बाजार में करेला 20 रुपये पाव यानी 80 रुपये किलो, सेंबी 80 रुपये किलो, फरसबीन 60 रुपये किलो, तुरई 30 रुपये किलो, लहसुन 150 रुपये किलो, शिमला मिर्च 80 रुपये किलो, बैंगन 40 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, भिंडी 60 रुपये किलो, टमाटर 50 रुपये किलो, नया आलू 40 रुपये किलो तथा लौकी आकार के अनुसार 20 से 30 रुपये में बिक रही है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि लगातार बारिश और परिवहन लागत बढ़ने से सब्जियों की आवक कम हो गयी है. सब्जी विक्रेता देवेंद्र साहू ने बताया कि खेतों में अधिक नमी के कारण फसलें खराब हुईं, जिससे आपूर्ति प्रभावित हुई है.भारी बारिश से आलू, टमाटर, गोभी सहित अन्य सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है. सब्जियां खेतों में ही खराब हो गयी है. परिणामस्वरूप थोक बाजार से ही दाम बढ़े हुए हैं. वहीं, उपभोक्ताओं का कहना है कि हर हफ्ते दामों में इजाफा हो रहा है. पहले जहां 100 रुपये में दो-तीन तरह की सब्जियां आ जाती थीं, अब उतनी मात्रा में खरीदना मुश्किल हो गया है. लोगों को उम्मीद है कि मौसम सुधरने और आपूर्ति सामान्य होने के बाद जल्द ही सब्जियों के दामों में राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

