10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीर बुद्धू भगत फ्रेंड्स मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुरू

वीर बुद्धू भगत फ्रेंड्स मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुरू

लोहरदगा. वीर बुद्धू भगत फ्रेंड्स मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ नौ अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर हुआ. नदिया एवं हरमू गांव के पहानों ने आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार मैना बगीचा स्थित वीर बुद्धू भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना कर टूर्नामेंट की शुरुआत की. समाहरणालय मैदान में डीएसपी समीर तिर्की की उपस्थिति में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया गया. पहले दिन के पहले चरण में अकाशी बनाम यंग वॉरियर्स कुरु, इंडिया एफसी बनाम करचा टोली एफसी और अकासी एफसी बनाम नदिया छात्रावास के बीच मुकाबले खेले गये. टूर्नामेंट का समापन 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को होगा. आयोजन समिति में अभिनव सिद्धार्थ, सुधीर टोप्पो, सुकरा मास्टर, बिरसू उरांव, मोहन मास्टर, महावीर उरांव, मनोज भगत, मनोज सोन तिर्की, कार्तिक कुजूर, शंकर भगत, कमलेश कांडी, सतीश, सौरभ, लल्लू, दिवाकर, उपेंद्र, रोशन, संतोष, मनवीर टोप्पो, बसंत तिर्की, विवेक, तारिक अंसारी, रफीक अंसारी, नीरज टोप्पो समेत आर्यंस फुटबॉल क्लब और नवयुवक सरना समिति के सभी सदस्य मौजूद थे. सड़क किनारे आम का पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त किस्को. किस्को-बानपुर मुख्य सड़क पर बैंक ऑफ इंडिया के पास एक विशाल आम का पेड़ अचानक गिर गया. इससे वहां खड़ी मारुति कार, स्कूटी और प्लैटिना बाइक दब गयी. मारुति कार जेएच 01के 0900 खरकी बाला टोली निवासी सगीर खान की बतायी जा रही है, जिसका पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि स्कूटी और बाइक को आंशिक नुकसान हुआ. गनीमत रही कि बारिश के कारण मौके पर कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया और बाजार के दिन होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel