10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडर 23 झारखंड राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू

अंडर 23 झारखंड राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू

लोहरदगा़ दो दिवसीय अंडर 23 झारखंड राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, विशिष्ट अतिथि डॉ शशि कुमार गुप्ता बीएस कॉलेज प्रिंसिपल द्वारा बजरंगबली के चित्र पर माल्यार्पण कर और खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया. मौके पर मुख्य अतिथि दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि विश्व भर में कुश्ती एक लोकप्रिय खेल है. यहां के खिलाड़ी भी अच्छे कर रहे हैं. लोहरदगा जिला में कुश्ती का सेंटर चलना एक बड़ी बात है. विशिष्ट अतिथि डॉ शशि कुमार गुप्ता ने कहा कि कॉलेज की तरफ से जो भी सुविधा कुश्ती खिलाड़ियों को चाहिए हम मुहैया करायेंगे. जिला कुश्ती संघ के सचिव अजीत भगत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. मौके पर झारखंड कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, राजीव रंजन सिंह,जिला कुश्ती संघ का अध्यक्ष महादेव उरांव, कार्यकारिणी अध्यक्ष विमल कांति सिंह, रामकिशोर टाना भगत ,सतनारायण महली ,पप्पू कुमार साहू,बीके बालाजीनपा, क्रिकेट कोच अमित कुमार, खेल विभाग के लखन राम, सोनू राज ,विनोद उरांव ,मुन्ना कुमार साहू ,डॉ युगेश प्रजापति, देवघर के सचिव संजू कुमार झा, गुमला के सचिव नितेश साहू गिरिडीह के सचिव जुगल कुमार महतो मृत्युंजय कुमार समेत कई खिलाड़ी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel