लोहरदगा़ दो दिवसीय अंडर-23 झारखंड राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 अगस्त से बलदेव साहू स्टेडियम लोहरदगा में हो रहा है. इसका समापन 11 अगस्त दिन सोमवार को होगा. इस प्रतियोगिता में 23 वर्ष तक के सभी पहलवान भाग ले सकते हैं जिनका जन्म वर्ष 2002 से 2006 के बीच हुआ है. वहीं 2007 में जन्मे 18 वर्ष के प्रतिभागी मेडिकल सर्टिफिकेट और पैरेंटल सर्टिफिकेट के साथ भाग ले सकेंगे. प्रतियोगिता में झारखंड के 24 जिलों की टीमें शामिल होंगी. लगभग 150 खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे. जो भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतेंगे उन्हें सीधे झारखंड कुश्ती टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. इसकी जानकारी लोहरदगा जिला कुश्ती संघ के सचिव अजीत भगत ने दी. किराना दुकान से नकद समेत सामान की चोरी
कुड़ू़ थाना क्षेत्र के टाटी-कैरो मुख्य पथ पर दोबा बरटोली के समीप संचालित किराना दुकान से शुक्रवार रात चोरों ने दुकान के छप्पर का एस्बेस्टस शीट तोड़कर नकद सहित लगभग तीस हजार रुपये के किराना सामान की चोरी कर ली. दुकान संचालक ने इसकी सूचना कुड़ू पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि दोबा बरटोली के समीप सरफराज आलम किराना दुकान का संचालन करता है. शुक्रवार शाम दुकान बंद कर वह घर चला गया. शनिवार सुबह जब उसने दुकान खोला और भीतर प्रवेश किया तो देखा कि दुकान में रखा सारा सामान गायब था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

