10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीच सड़क पर खराब हुआ ट्रक, एनएच-39 पर पांच किलोमीटर लगा लंबा जाम

बीच सड़क पर खराब हुआ ट्रक, एनएच-39 पर पांच किलोमीटर लगा लंबा जाम

कुड़ू़. नेशनल हाइवे 39 कुड़ू-रांची मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के ढुलुवाखुंटा के समीप पलामू से रांची जा रहा मालवाहक ट्रक बीच सड़क पर खराब हो गया. ट्रक खराब होने से कुड़ू-रांची मुख्य पथ पर दोनों ओर लगभग पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया. शनिवार सुबह लगभग 11 बजे पुलिस ने खराब ट्रक को ठीक कराया, इसके बाद आवागमन शुरू हुआ. इस दौरान जाम स्थल से पंडरा तक तथा दूसरी तरफ कुंदों मोड़ तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. बताया जाता है कि शुक्रवार देर रात ट्रक में लगी पत्ती टूट गयी और ट्रक बीच सड़क पर फंस गया. सूचना मिलने पर रात में कुड़ू पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मिस्त्री नहीं मिलने के कारण वाहन को ठीक नहीं कराया जा सका. शनिवार सुबह सात बजे मिस्त्री को बुलाया गया और लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को ठीक किया गया. जाम के कारण बस स्टैंड में दुकानदारों, राखी बांधने अपने गंतव्य को जाने वाले भाई-बहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बालू ले जा रहा ट्रैक्टर जब्त

किस्को. बगड़ू थाना पुलिस ने आरेया चरहु मुख्य सड़क पर बालू लोड ट्रैक्टर जब्त कर अगो की कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी नरेश यादव ने बताया कि बक्शी डिपा के संदीप साहू का ट्रैकर जेएच 08के 3860 मुख्य सड़क पर बालू उठाव कर ले जा रहा था. सूचना मिलने पर ट्रैक्टर को जब्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel