किस्को.: लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. विभिन्न सड़कों पर पानी भर गया है, दिहाड़ी मजदूरों और छोटे व्यापारियों के काम ठप हो गये हैं, जिससे उनकी आजीविका पर संकट आ गया है. कार्यालयों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग केवल जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं, बारिश से घरों में भी कई तरह की परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. सड़कों पर पानी भर जाने से सड़कें नदियों जैसी दिख रही हैं, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है और वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. लगातार बारिश के कारण बाजारों में रौनक कम हो गयी है. लोगों के नही पहुंचने से कई दुकानें बंद हैं. लोग घरों से बाहर कम निकल रहे हैं. लगातार बारिश से जन जीवन प्रभावित, किसान परेशान लोहरदगा. दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जन जीवन प्रभावित कर दिया है. नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. बरही नदी ऊफान पर है. इसके साथ ही अन्य नदियां भी जल स्तर बढ़ने से खतरनाक स्थिति में पहुंच गयी है. नंदनी जलाशय की छलटा से लगातार पानी का बहाव हो रहा है.सड़कों पर जल जमाव होने से आवागमन प्रभावित हो रहा है. भंडरा मेन रोड में जल जमाव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .जल जमाव के कारण आसपास के दुकानदार परेशान है. बाजार में सन्नाटा छाया हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

