कुड़ू़ अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू के बीएड व डीएलएड प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी कुंदन गिद्ध के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा को कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यात्रा कॉलेज परिसर से शुरू होकर टिको, पोखराटोली, बंडाटोली सहित आसपास के गांवों में भ्रमण करती हुई वापस कॉलेज पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. मौके पर सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने कहा कि प्रशिक्षु भाग्यशाली हैं जो आजादी के अमृत काल का महोत्सव मना रहे हैं. इस दिन के लिए असंख्य शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. ऐसे सभी आजादी के पुरोधाओं को नमन है. तिरंगा यात्रा में आशा, पुष्पा, फूलमंती, शांति, प्रेम, सतीश तथा अन्य प्रशिक्षुओं ने भारत माता की जयकार और तिरंगा लहराते हुए ग्रामीणों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने व अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. तिरंगा यात्रा का आकर्षण भारत माता के वेश में रोशनी लकड़ा, किरण और रानी लक्ष्मीबाई के रूप में बेला रानी रहीं, जिनको देखकर ग्रामीणों में खास उत्साह देखने को मिला. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी, रेणुका, ममता, पंकज, जंगबहादुर, शिब, पवन, शशि चिनिबास, डॉली, संदीप तथा अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

