लोहरदगा. लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बिजली आफिस सीमेंट हाउस के पास सड़क का झुका पेड़ हर पल दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. यह पेड़ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे है जो अपनी जड़ छोड़ चुका है और सड़क में झुक गया है. यह पेड़ कभी भी गिर सकता है. इस पेड़ के गिरने से किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी बेखबर बने हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है