किस्को. किस्को प्रखण्ड क्षेत्र के आनंन्दपुर,से दसरा टोली, जाने वाली सड़क जर्जर हालत में होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.ग्रामीणों ने कुछ दूर तक चंदा एकत्रित कर सड़क में डस्ट व मोरम डालकर सड़क को दुरुस्त करने का प्रयास किया गया है.सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर निकले होने कारण पैदल चलना भी लोगों को दूभर हो गया है.उक्त सड़क कई गाव को पंचायत व प्रखंड से जोड़ती है.जर्जर सड़क पर कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है.सड़क निर्माण वर्ष 2000से पूर्व कराई गई थी. सड़क निर्माण का नामोनिशान तक समाप्त हो चुका है.ग्रामीणों के कई बार मांग करने के बावजूद सड़क निर्माण को लेकर ना तो प्रशासन गंभीर है.ना हीं जनप्रतिनिधि, लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन को विवस है.ग्रामीण कहना है कि जल्द से जल्द संज्ञान में लेते हुए सड़क निर्माण कार्य करायी जाये. जिससे ग्रामीणों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

