लोहरदगा. झारखंड राज्य खाद्य आयोग की प्रभारी अध्यक्ष-सह-सदस्या शबनम परवीन ने सोमवार को लोहरदगा जिले के विभिन्न जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकानों और पंचायतों का निरीक्षण किया. उन्होंने सबसे पहले किस्को मोड़ स्थित प्रगति महिला मंडल की दुकान, चिरी में अमान अंसारी की दुकान और जीमा स्थित राममोहन साहू की जनवितरण प्रणाली की दुकान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न की मात्रा, पर्चियों के अनुसार वितरण और लाभुकों की संतुष्टि की स्थिति की गहन जांच की गयी. चिरी पंचायत भवन में धात्री माताओं को दी जा रही सुविधाओं और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गयी. प्रभारी अध्यक्ष ने आसपास के लाभुकों से सीधी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें राज्य खाद्य आयोग के हेल्पलाइन व व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत भेजने की अपील की. पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि वंचित लाभुकों को शीघ्र योजना से जोड़ा जाये. सेंट्रलाइज्ड किचन में भी किया निरीक्षण निरीक्षण के क्रम में शबनम परवीन ने चिरी स्थित अन्नामृता फाउंडेशन के सेंट्रलाइज्ड किचन का भी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, बर्तनों की धुलाई और भंडारण व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया. इस निरीक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, अध्यक्ष के स्टेनो सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है