भंडरा. विश्व बैंक द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत संचालित चट्टी में बायोफ्लाक्स फीस फॉर्म का निरीक्षण केंद्रीय टीम ने किया. टीम ने बायोफ्लक् फिश फार्म के तहत संचालित विभिन्न तालाबों के मछली पालन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में चट्टी में संचालित उक्त योजना पर संतोष जाहिर किया. मौके पर टीम ने बताया कि विश्व बैंक प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना चला रही है. जिसमें सरकार 60% अनुदान देती है. इसमें बायोफ्लाक्स फीस फॉर्म बनाकर मछली पालन की जाती है. बायोफ्लाक्स फिश फार्म चलने वाले लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश टीम ने दी. चट्टी में पहलवान तिवारी, रामजी प्रसाद साहू ,सुदामा गिरी ,विकास गिरी, सियावर सिंह ने उक्त योजना के तहत मछली पालन की जा रही है. इस टीम में विश्व बैंक के चार सदस्य थे. टीम में विश्व बैंक के फीस एक्सपर्ट फ्रांस के जूलियन मिलियन मुख्य रूप से उपस्थित थे. जिसमें प्रबंध निदेशक कृषि विभाग नयी दिल्ली, एनएफडीवी के उप सचिव, झारखंड फिसरी निदेशालय निदेशक एच एन द्विवेदी, अमरेंद्र, एफसी शालीमार रांची प्रशांत दीपक, डीएफओ गुमला कुसुम लता, नीलम एक्का, एपीओ पुष्पा कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है