भंडरा. कुम्हारिया में 11 दिनों तक रहने के बाद वन विभाग की बंगाल से आयी टीम के द्वारा हनहट पतरा तक भगाया गया, लेकिन हाथी फिर से वापस कुमारिया गांव के पास स्थित बगुला पतरा पहुंच गया है. पतरा के बगल में स्थित स्काइ अप स्कूल के बगल में एक पेड़ के नीचे आज सुबह से हाथी अड्डा जमाये हुए है. खेतों में लगे तरबूज का फसल हाथी का आहार बना हुआ है. हाथी खेतों में लगे तरबूज को खाता है और पेड़ के नीचे आराम फरमाता है .हाथी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है